Search Forum
Blog Entry# 4683941
Posted: Aug 08 2020 (23:22)
No Responses Yet
No Responses Yet
रिमझिम और मूसलाधार बारिश से जमालपुर स्टेशन से सटे रेलवे छोटी पुल पर जलजमाव हो गया है। पानी ना सिर्फ प्लेट को कमजोर कर रहा है, बल्कि इससे राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। पुल के नीचे से 25 हजार वाट का करंट सप्लाई दौड़ रहा है।लोगों को यह डर सता रहा है कि अगर किसी दिन पुल का प्लेट क्षतिग्रस्त होकर टूट गया तो अप्रिय घटना का शिकार होना पड़ सकता है। बता दें कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर और पूर्व रेलवे डीजल शेड के तकरीबन 7 हजार कर्मचारियों में 4 हजार कर्मचारी इसी रेलवे छोटी पुल के सहारे कारखाने में ड्यूटी करने और घर लौटने का काम करते हैंे। इतना ही नहीं स्कूल खुलते ही बच्चों का भी आवागमन इसी रास्ते से शुरू हो जाता। रेलकर्मी बिजेंद्र, शंभु, राजन, प्रियांशु सहित अन्य ने पुल मरम्मत करान की मांग रेल अधिकारियों से की है। ताकि...
more...
more...