Search Forum
Blog Entry# 4851165
Posted: Jan 20 (16:05)
No Responses Yet
No Responses Yet
WCR/West Central
Chetan~ 966 news posts
पुरानी माँग हुई पूरी - ट्रेन से सुबह जाकर यात्री रात तक लौटकर वापस आ सकेंगेडिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन शुरू होने के बाद नागपुर की ओर जाने वाली दो नई गाडिय़ों की सौगात यात्रियों को जल्द मिलने जा रही है। वहीं इस ट्रैक पर नागपुर जाने वाली गाडिय़ों की पुरानी माँग भी पूरी होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) और रीवा से इतवारी (नागपुर) के लिए दो नई यात्री गाडिय़ों को शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि बोर्ड से मंजूरी के बाद ये ट्रेनें जबलपुर से मदन महल, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होकर गंतव्य को जाएँगी। जबलपुर से चांदाफोर्ट बल्लारशाह से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 5:15 बजे चलकर 8:45 बजे नैनपुर, 10:30 बजे गोंदिया होकर दोपहर 1:50 बजे चांदाफोर्ट स्टेशन पहुँचेगी। वहीं वापसी में भी...
more...
more...