Search Forum
Blog Entry# 4884420
Posted: Feb 21 (23:12)
No Responses Yet
No Responses Yet
WCR/West Central
Chetan~ 991 news posts
जबलपुर। जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज पर रविवार से एक ही ट्रेन का संचालन शुरू होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जबलपुर-चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) सुपरफास्ट (02274/73) और रीवा-इतवारी (नागपुर) एक्सप्रेस (01754/53) को प्रारंभ करने का कार्यक्रम जारी किया गया था। लेकिन शनिवार को आखिरी समय पर जबलपुर-चांदाफोर्ट साप्ताहिक सुपरफास्ट का शुभारंभ कार्यक्रम टाल दिया गया। रविवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिर्फ रीवा-इतवारी साप्ताहिक एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल देंगे। इस दौरान रीवा स्टेशन पर शाम 4.30 बजे एक कार्यक्रम होगा।रेलवे ने आखिरी समय में बदला कार्यक्रमजबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारम्भ टलाआज सिर्फ रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का उद्घाटन होगा माननीय के दखल से कार्यक्रम बदला रेलवे बोर्ड की ओर से शुक्रवार को दोनों नई ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से शाम 4.30 बजे रवाना करने का कार्यक्रम जारी किया गया था। पश्चिम मध्य रेल की ओर से रीवा और जबलपुर स्टेशन में शुभारंभ समारोह की व्यवस्थाएं भी शुरू कर दी थी। लेकिन...
more...
more...