गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर से लखनऊ तक इलेक्ट्रिक ट्रेन से सफर का इंतजार खत्म होने वाला है। गोरखपुर से बस्ती के बीच बचे ट्रैक विद्युतीकरण का परीक्षण कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) 23 अगस्त को करेंगे। सीआरएस की हरी झंडी मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के आखिरी या सितम्बर के पहले सप्ताह में रेलमंत्री सुरेश प्रभु इलेक्ट्रिक ट्रेन के शुभारम्भ के साथ लोको शेड का शिलान्यास और सेकेण्ड एंट्री गेट का लोकार्पण कर सकते हैं। छपरा से गोरखपुर और बस्ती से लखनऊ तक विद्युतीकरण पहले ही पूरा हो चुका है। गोरखपुर-बस्ती के बीच का काम भी पहली अगस्त को पूरा करने के बाद विद्युतीकरण संगठन ने परीक्षण के लिए पत्र भेजा, जिस पर सीआरएस ने 23 अगस्त की तारीख निरीक्षण के लिए दी है।
Abhi GKP ke nahi mila to In sabhi ko milne me abhi time hai...
badiya hai ab to pic ki wait hogi crs wale din
Date to Pta chal gya hai Time Exact pta chal jata to maza aata
Wo bhi pata chal jayega jaldi 😉
Maurya ke gkp arrived hone ke bad hi hoga😊