गंगापुर रेलवे मुख्यालय के मालगाड़ियों, यात्री गाड़ियों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गार्डों के साथ वर्किंग मे हो रहे भेदभाव को लेकर शनिवार को कर्मचारियों ने रेल प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन यातायात शाखा के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन स्थित लाबी प्रांगण में समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गंगापुर मुख्यालय के गार्डों ने यूनियन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बताया कि कोटा मंडल में गंगापुर मुख्यालय के गार्डों के साथ गाडिय़ों के संचालन को लेकर भेदभाव किया जा रहा है। जो भी नई गाडिय़ां चलती हैं कोटा मुख्यालय को दे दी जाती है। गंगापुर कार्य क्षेत्र में भी कई गाडिय़ों का वर्किंग कोटा मंडल के कोटा मुख्यालय के गार्डों द्वारा किया जा रहा है।
गार्डों...
more... ने जयपुर बयाना, निजामुद्दीन कोटा होलीडे, जनशताब्दी एक्सप्रेस आदि गाडिय़ों का वर्किंग गंगापुर मुख्यालय के गार्डों द्वारा कराने की मांग की। इस अवसर पर गंगापुर संभाग के छोटे स्टेशनों के स्टेशन मास्टरों ने यूनियन पदाधिकारियों को बताया कि छोटे स्टेशनों पर उनके लिए रेल आवास आवंटित किए गए हैं लेकिन इनमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कई स्टेशनों पर बुकिंग क्लर्क नहीं होने के कारण स्टेशन मास्टर को टिकट बांटने का कार्य करवाया जा रहा है जो सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है। टिकट चेकिंग स्टाफ ने बताया कि मुख्य टिकट निरीक्षक शयन यान का पद अभी कुछ समय से पहले समाप्त कर दिया है, जिसके कारण परेशानी हो रही है। इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, शाखा अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, शाखा सचिव हरिप्रसाद मीणा, आदि नेताओं ने संबंधित अधिकारियों एवं यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव से रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की । गालव ने गंगापुर मुख्यालय के गार्डों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ में वर्किंग को लेकर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा एवं उनके अधिकारों के लिए यूनियन हर संभव प्रयास करेगी।