कोविड महामारी से लड़ाई में राष्ट्र की क्षमता बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय ने लगभग चार हजार आइसोलेशन कोच तैनात किये हैं। इनमें लगभग 64 हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। राज्यों के साथ निरंतर कार्य करने और जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने के लिए रेलवे ने विकेन्द्रीकृत योजना तैयार की है।
इसके तहत विभिन्न जोन और डिविजनों को अधिकार प्रदान किये गये हैं। रेलवे के इन आइसोलेशन कोच को मांग के आधार पर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है।
...
more...
राज्यों की मांग के अनुसार फिलहाल विभिन्न राज्यों को 191 कोच सौंपे गये हैं जिनमें दो हजार नौ सौ नब्बे बिस्तरों की सुविधा है। फिलहाल दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में आइसोलेशन कोच का उपयोग किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, भदोई, वाराणसी, बरेली और निजामाबाद जैसे शहरों में पचास कोच तैनात किये गए हैं।