धनबाद मुख्य संवाददाता
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में हरिद्वार-लक्सर के बीच दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर सहारनपुर-मुरादाबाद एवं देहरादून-लक्सर रेलखंड पर प्री इंटरलॉकिंग एवं इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। प्री एनआई के कारण दून एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरेली स्टेशन पर किया जाएगा।
24 से 27 अक्तूबर के बीच हावड़ा से खुलने वाली 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल बरेली तक ही जाएगी। इसी तरह 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल 26 से 29 अक्तूबर के बीच बरेली से ही चल कर वापस हावड़ा आएगी। इस दौरान दोनों तरफ से बरेली से ऋषिकेश के...
more... बीच दून स्पेशल को रद्द कर दिया गया है।