सीआरबी बना रहे नई टीम, दिल्ली बुलाए गए तीन रेल अफसरविज्ञापन0 एनसीआर के तीन अफसरों को रेलवे बोर्ड में दिए गए महत्वपूर्ण पदअमर उजाला ब्यूरोप्रयागराज। रेलवे बोर्ड में सीईओ और सीआरबी का पदभार ग्रहण करने के बाद वीके त्रिपाठी ने बोर्ड स्तर पर अपनी नई टीम का गठन करना शुरू कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे के तेज तर्रार अफसरों को दिल्ली में महत्वपूर्ण पद सौंप रहे हैं। बीते एक सप्ताह के दौरान ही उत्तर मध्य रेलवे के तीन अफसरों को उन्होंने तीन महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी है।सीआरबी वीके त्रिपाठी डीआरएम प्रयागराज के साथ उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक के पद पर रह चुके हैं। इस वजह से वह स्थानीय अफसरों की कार्यशैली से वाकिफ हैं। दिल्ली में सीआरबी का पद ग्रहण करने के बाद वह अपने करीबी और तेज तर्रार अफसरों को बोर्ड के महत्वपूर्ण पदों का दायित्व दे रहे हैं। उन्होंने एनसीआर उप महाप्रबंधक मन्नू प्रकाश दुबे...
more... को रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर ट्रैफिक (ट्रांसफॉर्मेशन) का पद दिया है। इसके अलावा एडीआरएम प्रयागराज अजीत सिंह को रेलवे बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ट्रांसफारमेशन) बनाया गया है। सोमवार 24 जनवरी को अजीत सिंह रेलवे बोर्ड में अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे। सचिव महाप्रबंधक सौरभ जैन को भी दिल्ली बुलाया गया है। उन्हें संयुक्त निदेशक/सिविल (ट्रांसफार्मेशन) रेलवे बोर्ड का पद सौंपा गया है। चर्चा है कि एनसीआर के ेसाथ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के भी कुछ अफसरों को वह जल्द ही दिल्ली बुला सकते हैं।