सासाराम रेलवे स्टेशन पर राजधानी समेत अन्य महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित करने की मांग धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। स्थानीय सांसद छेदी पासवान, राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह व नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार के बाद अब काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने रेलमंत्री को पत्र भेज राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सासाराम में सुनिश्चित करने की मांग की है।
रेलमंत्री को भेजे पत्र में सांसद ने कहा है कि धार्मिक व ऐतिहासिक ²ष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जाने वाले शहर सासाराम के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा की दृष्टिकोण से राजधानी समेत कई ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करना जरूरी है। कहा है कि हमारे क्षेत्र के बिक्रमगंज, नोखा समेत आरा-सासाराम रेलखंड से जुड़े अन्य स्टेशनों से जुड़े गांवों के लोगों को...
more... खासकर राजधानी एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए अधिक दूरी तय कर मुगलसराय, पटना व डेहरी जाना पड़ता है। जबकि सांसद ने राजधानी के अलावा हमसफर, भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल है। साथ ही दो पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार भी सासाराम तक करने की मांग अपने पत्र में की है। सांसद ने कहा है कि इसे ले पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के जावेद अख्तर, श्याम सुंदर सिंह, कुंडल सिंह समेत अन्य सदस्यों ने आवेदन दे सासाराम में उक्त ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की थी।