भागलपुर, वरीय संवाददातानाथनगर स्टेशन पर बम के साथ रखे गए पर्स में जो मोबाइल नंबर मिला था उसका कॉल डिटेल निकाला गया है। पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर मोबाइल धारकों का कनेक्शन खंगाल रही है। वहीं नाथनगर स्टेशन के पास जो मोबाइल टावर है उसके क्षेत्र में कौन-कौन सा मोबाइल घटना के दिन सक्रिय था। इसकी भी जांच की जा रही है। अब बम मामले में तकनीकी जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है इस मामले में एटीएस भी अपने स्तर से जांच कर रही है। मोबाइल कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारी एटीएस को उपलब्ध करायी गई है।संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुंगेर क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में एसटीएफ का भी सहयोग लिया जा रहा है। पिछले दो दिनों में भागलपुर क्षेत्र में छापेमारी नहीं हुई है। पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं...
more... कि तकनीकी जांच से तह तक पहुंचा जा सकता है। फिलहाल यह देखा जा रहा है कि जो मोबाइल नंबर दिया गया था उससे जुड़े हुए कौन-कौन लोग हैं। कौन ऐसा नंबर है जिससे उस नंबर की लगातार बात हुई है। ऐसे सभी नंबरों को चिह्नित किया जा रहा है। चिट्ठी की हर बात पर गौर किया जा रहा है। इस बिंदु पर भी जांच चल रही है कि कहीं ध्यान भटकाने के लिए तो चिट्ठी नहीं छोड़ी गई है। बम के प्रकार को देखते हुए पुलिस इसे आतंकी या नक्सली साजिश मान रही है। इसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। क्योंकि अपराधी अक्सर डेटोनेटर वाले बम का इस्तेमाल नहीं करते हैं।नाथनगर स्टेशन पर जो बम मिला था उसमें दो-दो डेटोनेटर लगे थे। लिहाजा पुलिस इस बात से बिल्कुल निश्चिंत नहीं है कि यह आतंकी या नक्सली घटना नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस अब भी खुला हुआ है और हर ऐंगल पर जांच की जा रही है। चिट्ठी और मोबाइल नंबर की जांच के आधार पर आगे की रणनीति बनायी जा रही है।कॉल डिटेल निकाला गया है। उसके आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में तह तक पुलिस पहुंच जाएगी। अभी संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। पुलिस हर ऐंगल पर जांच कर रही है।विनय राम, रेल डीएसपी।