नई दिल्ली IRCTC Tour Package। इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लि. कंपनी लगातार यात्रियों के लिए कई शानदार यात्रा पैकेज लांच करते रहती है। इसी कड़ी में हाल में ही IRCTC ने एक शानदार Tour Package का ऐलान किया है, जिसका फायदा उठाकर आप देश के कई मशहूर धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं और यात्रा का भी आनंद ले सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक IRCTC ने यह Tour Package मात्र 9450 रुपए में शुरू किया है और इस पैकेज के तहत यात्रियों को 9 रातों और 10 दिन की यात्रा कराई जाएगी। IRCTC की वेबसाइट पर Online बुकिंग की जा सकती है। साथ ही आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। इस यात्रा पैकेज के तहत जिन स्थानों की सैर कराई जाएगी, वो इस प्रकार है -
बैद्यनाथ...
more...
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग भी है, जो भक्तों की कामना पूरी करने के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि इसे कामना लिंग भी कहते हैं। यह ज्योतिर्लिंग झारखंड राज्य के संथाल जिले में स्थित है।
गया
भारत के धार्मिक स्थलों में गया को भी प्रमुख स्थान माना जाता है। बिहार राज्य के गया जिले में स्थित है और यह स्थान हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्मों में गहरा ऐतिहासिक महत्व है। यहां पितरों की शांति के लिए पिंड दान भी किया जाता है।
जगन्नाथपुरी
भारत के ओडिशा राज्य में स्थित यह धार्मिक शहर है, जो श्री जगन्नाथमंदिर के लिए काफी मशहूर है. जगन्नाथ चार धामों में से एक है।
कोणार्क
पुरी के नजदीक स्थित कोणार्क का सूर्य मंदिर का बहुत प्रसिद्ध है। इसे देखने के लिए दुनियाभर के लोग यहां आते हैं
ये है टूर पैकेज की विस्तृत जानकारी
IRCTC के इस Tour Package को मात्र 9450 रुपए में बुक किया जा सकता है। इस पैकेज को Puri Gangasagar Yatra नाम दिया गया है। इसके अलावा इस पैकेज के तहत यात्रियों को 9 रातों और 10 दिन का सफर कराया जाएगा। इस पैकेज की अन्य जानकारी इस प्रकार है -
रेल यात्रा का क्लास – SL & 3AC
मील प्लान – ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर दिया जाएगा
स्टेशन/ डिपार्चर टाइम – जालंधर सिटी – 05:00 बजे
डेस्टीनेशन कवर – बैद्यनाथ धाम, गंगासागर , पुरी, कोणार्क और गया
बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग पाइंट
जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल,पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, आगरा फोर्ट, कानपुर, इटावा, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी और वाराणसी.
पैकेज कोस्ट- (Cost per person)
प्रति व्यक्ति (Adult) 3AC – 15,750/-
प्रति व्यक्ति (Adult) स्लीपर 9,450/-