Indian Railways Update कई सप्ताह से प्रभावित हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस का परिचालन पुन हो सकेगा। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनों की कोच संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।
रांची, जासं। Indian Railways Update कई सप्ताह से प्रभावित हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस का परिचालन पुन: हो सकेगा। इससे यात्रियों को अब काफी सहूलियत होगी। ट्रेन संख्या 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस 15 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस 17 जुलाई से प्रत्येक रविवार एवं सोमवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी।
इन...
more... ट्रेनाें के कोच संख्या में की गई वृद्धि
यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनों की कोच संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। रांची – नई दिल्ली – रांची गरीबरथ एक्सप्रेस और हटिया – एर्नाकुलम – हटिया एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी रूप से कोच संयोजन में वृद्धि किया जा रहा हैं। अब इन ट्रेनों में वातानुकूलित 3-टियर के एक और कोच लगाए जाएंगे। 15 जुलाई से नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस में अब कुल 19 कोच होंगे। नई दिल्ली – रांची गरीबरथ एक्सप्रेस में 17 जुलाई से इस व्यवस्था से लागू किया जाएगा। हटिया – एर्नाकुलम एक्सप्रेस में 18 जुलाई से कुल 16 कोच होंगे। इस व्यवस्था को एर्नाकुलम – हटिया एक्सप्रेस में 20 जुलाई से लागू किया गया है।
स्वर्णजयंती ट्रेन का लोहरदगा–टोरी से होकर एक दिन होगा परिचालन
स्वर्णजयंती ट्रेन का एक दिन परिचालन लोहरदगा –टोरी से होकर किया जाए। रांची चोपन ट्रेन का परिनालन सुबह जल्दी हो, ताकि ट्रेन की वापसी उसी दिन हो सके। हटिया दुर्ग ट्रेन का विस्तार इतवारी स्टेशन तक किया जाए। रांची टोरी मेमू ट्रेन का परिचालन गढ़वा रोड तक किया जाए। रांची व हटिया से सिटी बसों का परिचालन हो। दक्षिण की ओर जानेवाली ट्रेनों की आवृति में वृद्धि की जाए। यह सभी मांगे रांची रेल मंडल के हटिया स्थित कांफ्रेंस हाल में मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई।
सुविधाओं और ट्रेन सेवा में बढ़ोतरी की मांग
रांची मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी निशांत कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके रांची मंडल के स्टेशनों पर किए जा रहे यात्री सुविधा और विकास कार्यों का एक पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन भी दिखाया गया। वहीं, बैठक में सदस्यों द्वारा सुविधाओं और ट्रेन सेवा में बढ़ोतरी की मांग की गई। रांची से हैदराबाद, गांधीनगर, जयपुर, भोपाल, चंडीगढ़ आदि के लिए नियमित ट्रेन सेवा प्रारम्भ हो। धनबाद-रांची-भुवनेश्वर गरीब रथ का परिचालन आरंभ हो। राजधानी एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्णजयंती, रांची लोकमान्य तिलक रांची व रांची-आरा-रांची ट्रेनों का ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर भी किया जाए।
ये लोग रहें मौजूद
इस मौके पर मनीष कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उपस्थित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों में एके सिन्हा, प्रेम कटारुका, राहुल कुमार अवस्थी, अंबर कुमार लकड़ा , डॉ राजकुमार शर्मा, अरुण कुमार जोशी, महेंद्र कुमार जैन, नवजोत अलंग, पीके दत्तानि, परमेश्वर चौधरी रहे ।
इस अवसर पर कुलदीप कुमार वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक आदित्य कुमार चौधरी , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, बलराम प्रसाद साह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) बमबम पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषा वर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ देवराज बनर्जी आदि उपस्थित थे।