6सिग्नल के पास पटरी मरम्मत को लगी डिल मशीन से टकराई ट्रेन16त्रिवेंद्रम से गोरखपुर जा रही थी एक्सप्रेस ट्रेन1
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पुखरायां के बाद रूरा में रेल हादसे के ठीक दूसरे दिन फिर बड़ी घटना टल गई। पामा स्टेशन के पास गुरुवार को राप्ती सागर एक्सप्रेस पलटते-पलटते बची। कानपुर-झांसी रेल रूट पर ब्लाक लिए बगैर मरम्मत कर रहे कर्मियों की लापरवाही से पटरी पर रखी डिल मशीन से त्रिवेंद्रम से गोरखपुर जा रही (12512) राप्ती सागर एक्सप्रेस टकरा गई। इंजन में फंसी डिल मशीन काफी दूर तक ट्रैक पर घिसटते हुए चली गई। 1 चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पामा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका, जिससे हादसा टल गया। चालक ने भीमसेन स्टेशन पहुंचकर घटना की रिपोर्ट की।...
more... इस मामले में बिना ब्लाक लिए रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने वाले सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है।1गुरुवार सुबह पामा रेलवे स्टेशन के खंभा नंबर 1317/36 व 1317/38 के मध्य रेलवे इंजीनियरिंग दल के चार सदस्य ट्रैक की मरम्मत कर रहे थे। पटरी पर मशीन लगाकर डिल किए जाने की सूचना न तो स्टेशन पर दी और न ही मरम्मत स्थल के दोनों ओर ट्रैक पर लाल झंडी लगाई थी।1 दिन में करीब 12 बजे लालपुर रेलवे स्टेशन से गुजरी राप्ती सागर एक्सप्रेस पामा स्टेशन की ओर तेजी से जा रही थी। ट्रेन को आते देखकर रेलवे कर्मी ट्रैक पर डिल मशीन छोड़कर जान बचाकर एक ओर हट गए। इस बीच चालक ए. रहमान कोहरे में कुछ समझ पाते टैक पर रखी डिल मशीन तेज आवाज के साथ ट्रेन के इंजन से टकराई। इसके साथ ही तेज आवाज के साथ इंजन में फंसी डिल मशीन काफी दूर तक रगड़ती चली गई। तेज आवाज से ट्रेन में सवार यात्रियों में भी अफरातफरी मच गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह ट्रेन को नियंत्रित करते हुए पामा रेलवे स्टेशन पर 12:05 बजे रोका। इसके बाद गार्ड एसके सिंह ने आपत्ति जता मामले की लिखित शिकायत स्टेशन मास्टर से की। चालक दल ने इंजन में फंसी मशीन को बाहर निकलकर रख लिया और ट्रेन की जांच की। 1इस दौरान करीब 25 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद चालक ट्रेन को लेकर भीमसेन रेलवे स्टेशन पहुंचा और मामले की पूरी रिपोर्ट स्टेशन मास्टर को सौंपी। पामा स्टेशन मास्टर कमलाकांत दीक्षित ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर काम होने की सूचना नहीं थी। ट्रेन के गार्ड ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। स्टेशन पर ट्रेन 12:05 से 12:30 तक खड़ी रही। मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई है।1उत्तर मध्य रेलवे के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक बिना ब्लाक लिए रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने के मामले में सुपरवाइजर को डीआरएम झांसी अशोक कुमार मिश्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच कराई जाएगी।
ye he wo ache din hain jinka modi ne waada kiya tha koi train time pe nahi hai jab 200 km chalne waali train 15 ghante late hain to lambi dori ke kya kahne aur accidents aur ho rahe hain
Aur fir kuchh log kahenge ki isme RM ki kya galti h .
Yahi issue hai laparwahi hui h puri trah se
Filhaal ir struggle kar rha ....laga tha prabhu acha karenge par wo bhi down huye h bk to bk accident se
struggle to chota sa word hai.. IR to abhi ICU mein hai.
Paman (PMN) पामा: पामा स्टेशन के आउटर पर सिग्नल फेल होने से सोमवार को झांसी रेल मार्ग पर डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का संचालन बिगड़ा रहा।
सायं 6 बजे पामा स्टेशन के सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। 6.45 बजे लखनऊ से चेन्नई जा रही 16094 एक्सप्रेस ट्रेन को पामा स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक रोका गया। उधर सेंट्रल स्टेशन से झांसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस भी भीमसेन में खड़ी रही। कई मालगाड़ियां भी फंसी रहीं। उत्तर मध्य जोन के रेल सलाहकार समिति के सदस्य शेख मोहम्मद (पुखरायां) ने बताया कि डेढ़ घंटे तक रेल मार्ग अवरुद्ध रहा, रात तक सिग्नल ठीक करने का काम जारी रहा और इस दौरान ट्रेनों को मेमो देकर चलाया गया।