कोविड 19 के करीब दो साल बाद पुरुलिया-झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन का एक बार फिर सोमवार से परिचालन शुरू हो गया। चांडिल स्टेशन पहुंचने पर भाजपा...
चांडिल (जमशेदपुर)। संवाददाता
कोविड 19 के करीब दो साल बाद पुरुलिया-झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन का एक बार फिर सोमवार से परिचालन शुरू हो गया। चांडिल स्टेशन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैसेंजर ट्रेन का स्वागत किया तथा ट्रेन के चालक को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर खुशियों का इजहार किया। यात्रियों के बीच भी लड्डू का वितरण किया गया। चांडिल स्टेशन पर झाड़ग्राम-पुरुलिया पैसेंजर ट्रेन का सुबह 8 बजे...
more... तथा पुरुलिया-झाड़ग्राम पैसेंजर का ठहराव सुबह 10.50 बजे है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के ठहराव के लिए भाजपा सांसद संजय सेठ के प्रति आभार जाताया है। भाजपा नेत्री सारथी महतो, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, मदन सिंह सरदार, रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य दिवाकर सिंह, मंडल अध्यक्ष खोगेन महतो, बलराम महतो, प्रभात पोद्दार, आनंद गौड़, राजू दत्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
शिकायतों को डीआरएम के समक्ष रखेंगे: दिवाकर
रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य दिवाकर सिंह ने स्टेशन में यात्री सुविधा को लेकर चांडिल रेलवे स्टेशन निरीक्षण किया। इस दौरान एनाउंसमेंट सिस्टम, साफ-सफाई, प्लेटफॉर्म में मेंटेनेंस कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। कहा, शिकायतों को रेल मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति की बैठक में डीआरएम के समक्ष रखा जाएगा।