संवाद न्यूज एजेंसी, सहपऊ। क्षेत्र के लोगों ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में जलेसर रोड (मानिकपुर) रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को उच्चाधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन से पहले इस स्टेशन पर महानंदा एवं टाटा मूरी सहित दो एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव होता था। राजस्व की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र के अन्य स्टेशनों के मुकाबले इस स्टेशन से रेलवे को ज्यादा राजस्व मिलता है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो इस लाइन पर महानंदा एक्सप्रेस का आवागमन चालू कर दिया था। अब 10 दिसंबर से इस स्टेशन पर इस एक्सप्रेस गाड़ी के ठहराव को निरस्त कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन...
more... में इस एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर फिर से शुरू कराने की मांग की गइ है। ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य मंजू यादव, श्यामवीर चौधरी, बृजमोहन मुखिया, सन्नी गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, दिनेशचंद्र, अमित कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, अनिल कुमार, रोहित कुमार, रंजीत सिंह, नवाब सिंह, पवन यादव आदि शामिल थे।