•67 स्टेशनों में 60 दिन पहले से हो सकेगी बुकिंग
• विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
रेलवे स्टेशनों पर बने रिटायरिंग रूम की बुकिंग अब और आसान हो गई है। मुसाफिर चाहें तो इंटरनेट के जरिए 60 दिन पहले से रिटायरिंग रूम बुक करा सकते हैं। रेलवे ने यह सुविधा 67 स्टेशनों के लिए शुरू की है। वैसे रिटायरिंग रूम की बुकिंग रेलवे के बुकिंग टर्मिनल पर जाकर भी कराई जा सकती है, लेकिन रेलवे के 67 स्टेशनों पर मौजूद रिटायरिंग रूम की बुकिंग कंप्यूटर के जरिए की जा सकती है।
...
more...
•ऐसे होगी बुकिंग
इसके लिए पैसेंजर को रेलवे की वेबसाइट www.railtourismindia.com पर जाना होगा और रिटायरिंग रूम के लिए उस पर तय फॉर्म में अपनी सभी डीटेल देनी होगी। बुकिंग के लिए शर्त यह है कि पैसेंजर के नाम का टिकट कन्फर्म या फिर आरएसी में होना चाहिए। इस फॉर्म में पैसेंजर को अपने रेल टिकट पर लिखा पीएनआर नंबर भी दर्ज करना होगा।
• इन स्टेशनों के लिए करा सकते हैं बुकिंग
जिन स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है, उनमें अहमदाबाद, इलाहाबाद, अमेठी, अमृतसर, भुवनेश्वर, मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनल, बरौनी जंक्शन, भोपाल, वाराणसी, वडोदरा, कोयम्बटूर, मुंबई सीएसटी, दरभंगा, धनबाद, इटारसी, गया, गुलबर्गा, हबीबगंज, हाजीपुर, हरिद्वार, हावड़ा, इंदौर, जम्मूतवी, जबलपुर, कोटा, कोडरमा, कटनी, कल्याण, लखनऊ, लोकमान्य तिलक टर्मिनल चेन्नै सेंट्रल, मदुरै, मुजफ्फरपुर, मुगल सराय, मिराज, चेन्नै इग्मोर, नई दिल्ली, नागपुर, नासिक रोड, पटना, पुणे, पुरी, रायबरेली, राजेंद्र नगर, राजकोट, रामेश्वरम, रतलाम, रक्सौल, बैंगलुरु सिटी, सिकंदराबाद, शिमला, सोलापुर, सवाई माधोपुर, ठाणे, उज्जैन, विशाखापट्टनम, बिलासफुर, रायपुर, सॉगोर शामिल हैं।