अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ । गोंडा तक जाने वाले यात्री जुलाई से मेमू ट्रेन में सफर कर सकेंगे। यह मेमू ट्रेन यात्रियों को मात्र 25 रुपये में गोंडा पहुंचाएगी। लखनऊ से गोंडा तक बीच के छोटे स्टेशनों को जाने वाले यात्रियों की भीड़ बहुत अधिक है। पैसेंजर ट्रेन न होने से यात्रियों को अधिक किराया देकर बसों से सफर करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने लखनऊ से गोंडा तक मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। रेलवे ने बाराबंकी से गोंडा तक रेल विद्युतीकरण पूरा कर लिया है। अब उसने... more...
गोंडा तक मेमू चलाने के लिए मेमू का ट्रायल करने का प्रस्ताव रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर को भेजा है। संरक्षा आयुक्त इस ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। उनकी स्वीकृति के बाद रेलवे जुलाई से गोंडा तक मेमू चला सकता है। यह होगा किराया स्टेशनकिराया ऐशबाग5 रुपये सिटी स्टेशन 5 रुपये डालीगंज5 रुपये बादशाहनगर5 रुपये गोमतीनगर5 रुपये मल्हौर5 रुपये जुग्गौर10 रुपये सफेदाबाद10 रुपये बाराबंकी10 रुपये जहांगीराबाद10 रुपये बिन्दौरा15 रुपये बुढ़वल 15 रुपये चौकाघाट15 रुपये घाघराघाट15 रुपये सरयू 25 रुपये करनैलगंज25 रुपये मैजापुर 25 रुपये गोंडा 25 रुपये
Important Note:This website NEVER solicits for Money or Donations. Please beware of anyone requesting/demanding money on behalf of IRI. Thanks. Disclaimer: This website has NO affiliation with the Government-run site of Indian Railways. This site does NOT claim 100% accuracy of fast-changing Rail Information. YOU are responsible for independently confirming the validity of information through other sources.