मालगाड़ी (Goods Train) के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर जाने से अफरा-तफरी मच गई. इससे सीवान- थावे रेलखंड (Siwan Thawe Rail route) पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. मालगाड़ी थावे से सीवान आ रही थी, तभी कचहरी स्टेशन के पास अचानक बेपटरी हो गई. रेलकर्मी पटरी को ठीक करने में जुटे हुए हैं और कटर से काटकर बोगी (bogie) को अलग करने का प्रयास किया जा रहा है.मालगाड़ी बेपटरी होने से छपरा-गोरखपुर मार्ग बाधित हो गया, जिसका कई ट्रेनों पर असर पड़ा है. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी वहां पहुंच गए. मालगाड़ी बेपटरी होने से गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह सिवान-हथुआ रेलखंड जंक्शन से कुछ ही दूरी पर लाइन नंबर 05 से BCN/HL अनलोड होकर अम्लोरी सरसर की तरफ जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई. प्वाइंट संख्या 202 पर इंजन से तीसरा वैगन संख्या - 33121564564...
more... के आगे के चार पहिए पटरी से उतर गए. इस कारण मेनलाइन बाधित हो गई. रेलप्रशासन जल्द से जल्द आवागमन शुरू करने की कोशिश में लगा है. मिली जानकारी के अनुसार अप और डाउन लाइन दोनों पर सुबह से कोई ट्रेन छपरा व गोरखपुर की तरफ नहीं गई. रूट बाधित होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. अप लाइन को क्लीयर करने में रेल प्रशासन जुटा हुआ है.