छपरा-मशरक व थावे-कप्तानगंज के बीच इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। छपरा जंक्शन की सेकेंड इंट्री के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। नौ माह के अंदर जंक्शन के होम प्लेटफॉर्म का भी निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। यह जानकारी वाराणसी मंडल के डीआरएम विजय कुमार पोजियार ने छपरा जंक्शन पर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन संरक्षा व यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है। सभी छोटे-छोटे स्टेशन पर पानी व बिजली की समुचित व्यवस्था होगी। यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी। इसके पूर्व उन्होंने थावे से लेकर मशरक तक के स्टेशनो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। साफ-सफाई पर रेल कर्मियो से विशेष ध्यान देने को कहा। उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी माहित वर्मा, सिगनल व दूर संचार इंजीनियर त्र्यंबक तिवारी, आरपीएफ के... more...
सहायक सुरक्षा आयुक्त सुरेन्द्र प्रताप मिश्रा, डायरेक्टर अरबिंद पांडेय, स्टेशन अधीक्षक एसएस राठौर, आरपीएफ छपरा पोस्ट के इंस्पेक्टर अनिरूद्व राय व अन्य थे।
Important Note:This website NEVER solicits for Money or Donations. Please beware of anyone requesting/demanding money on behalf of IRI. Thanks. Disclaimer: This website has NO affiliation with the Government-run site of Indian Railways. This site does NOT claim 100% accuracy of fast-changing Rail Information. YOU are responsible for independently confirming the validity of information through other sources.