पैसेंजर ट्रेन की संख्या बढ़ाने की मांग, उठाई आवाज
दिघवादुबौली स्टेशन पर आप के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
धरना के माध्यम स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया मांगपत्र
इस खबर के साथ फोटो नंबर 6 है।
बैकुंठपुर...
more... । एक संवाददाता थावे-मशरक रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय अध्यक्ष मोहन सिंह पहलवान ने की। धरना में वक्ताओं ने कहा कि इस रेलखंड पर जब छोटी लाइन थी तो उस समय छह जोड़ी सवारी गाड़ियां चलाईं जाती थीं । लेकिन, अब बड़ी लाइन होने के बाद महज दो जोड़ी गाड़ियां ही चल रहीं हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इस रूट से सूबे की राजधानी पटना जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है । वक्ताओं ने इस रेलखंड पर ट्रेन चलाने की मांग की। साथ ही यह चेतावनी दी कि यदि छठ पर्व के पूर्व इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाई गई आंदोलन तेज किया जाएगा। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। मौके पर रवि कुमार,रविंद्र दुसाध,माधुरी देवी,राजबंशी राम,लालबाबू राम,नारायण कुमार सिंह, रहमत अली,श्याम सुंदर सिंह,अफजल अली, सुधीर सिंह, दाऊद इब्राहिम, विकी कुमार, हसमुद्दीन, तारकेश्वर महतो, महम्मद एजाज, कुशल कुमार, विकी प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह व मोहम्मद मजीद आदि थे।