जागरण टीम, आगरा। आगरा-बयाना रेलमार्ग पर चलने वाली अवध एक्सप्रेस का ठहराव कस्बा रेलवे स्टेशन पर बंद करने से स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया। बुधवार को ग्रामीणों ने समाजसेवी विनोद अग्रवाल रेलमंत्री के नाम संबोधन ज्ञापन सांसद राजकुमार चाहर को सौंपा।
आगरा-बयाना रेलमार्ग पर चलने वाली अवध एक्सप्रेस का ठहराव 29 जनवरी से किरावली रेलवे स्टेशन पर नवीन समय सारिणी में पर बंद कर दिया गया है। समाजसेवी ने कहा कि गरीब सामान्य वर्ग के लोगों के लिए कस्बा के रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस के ठहराव से सुविधा रहती है। कानपुर, लखनऊ व इलाहाबाद जाने के लिए ग्रामीण इसी ट्रेन का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा कि ठहराव बंद होने के कारण ग्रामीणों को बेहद दिक्कतों का सामना करना...
more... पड़ेगा। कस्बा के रेलवे स्टेशन के नजदीक दर्जनों गांव जुड़े हैं। अवध एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरु कराया जाए। वहीं सांसद ने मामले में प्रभावी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। डोरीलाल इंदौलिया, सत्यपाल मुखिया, प्रेमसिंह सभासद, मोहर सिंह सरपंच, केहरी सिंह, दरोगा इंदौलिया, राजन सिंह, भूपाल सिंह, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।