करीब आठ महीने बाद बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ पड़ी। पहले दिन इस ट्रेन से हरिद्वार लगभग 120 यात्री पहुंचे। यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की सूची में इस ट्रेन को भी शामिल किया गया था। लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते अभी तक चालू नहीं हो पाई थी।
बुधवार को ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:50 पर पहुंची। इसके बाद 8:10 पर यहां से ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई। बता दें कि ऋषिकेश बाड़मेर ट्रेन लॉकडाउन लगने के बाद से ही बंद पड़ी हुई थी। बीते दिनों चलाई गई विशेष ट्रेनों में इस ट्रेन को भी शामिल किया गया था। लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते इस ट्रेन को अभी रेलवे ने...
more... स्थगित ही रखा हुआ था। बुधवार से इस ट्रेन का संचालन होने से यात्रियों को राहत मिली है। हरिद्वार स्टेशन पर इस ट्रेन से करीब 120 यात्री पहुंचे। उधर, स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बाद ऋषिकेश बाड़मेर ट्रेन का संचालन दोबारा से शुरू हो गया है।