गंजबासौदा(नवदुनिया न्यूज)। हरदूखेड़ी फाटक पर ट्रेन निकलने के इंतजार में दोपहर 1 बजे के समय लंबा जाम लगा गया। करीब 45 मिनट तक फाटक के दोनों तरफ के वाहन चालक खड़े रहे। वहीं बेहलौट बायपास पर फाटक तक ट्रकों और अन्य वाहनों की लाइन लगने से मार्ग पर जाम लग गया। हरदूखेड़ी फाटक से कई वाहन चालक रोज सफर करते हैं। बेहलौट बायपास से होते हुए त्योंदा के लिए सीधा रास्ता है, इस कारण यहां के रहवासी फाटक पार करके सीधे मुख्य बाजार में आवागमन करते हैं, लेकिन हर रोज वाहन चालकों को घंटों तक फाटक के गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है। रेलवे प्रशासन द्वारा हरदूखेड़ी फाटक पर अंडरब्रिज बनाया जाना है, लेकिन ट्रेन सिग्नलों की लाइनों के कारण इस काम में देरी हो रही है। रेलवे द्वारा लाइन तारों को शिफ्ट करने का काम चालू किया जा रहा है।
सालों...
more... से है फाटक की समस्या
रहवासी कमलसिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले कई सालों से हरदूखेड़ी फाटक पर लोगों को निकलने के लिए इंतजार करना पड़ता है, इस कारण काम के समय का नुकसान होता है। वहीं रेलवे द्वारा बैतोली फाटक पर अंडरपास बना दिया गया है जबकि सबसे ज्यादा ट्रैफिक हरदूखेड़ी फाटक पर होता है इसलिए जल्द से जल्द अंडरपास बनना चाहिए। वाहनचालक विवेक अहिरवार ने बताया कि उनका घर फाटक के दूसरी तरफ है जहां से मुख्य बाजार में आने जाने के लिए हरदूखेड़ी फाटक से ही जाना पड़ता है। ट्रेन निकलने के इंतजार में रोज परेशान होना पड़ता है।