अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कोरोना काल में बेहतर सेवा देनेवाली महिला डॉक्टर आरपीएफ इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर समेत 35 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
जासं, धनबाद : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कोरोना काल में बेहतर सेवा देनेवाली महिला डॉक्टर, आरपीएफ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत 35 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें हाड़ तोड़ मेहनत करने वाली महिला ट्रैक मेंटेनर भी शामिल होंगी, जिन्हें डीआरएम आशीष बंसल और रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष पूजा बंसल सम्मन से नवाजेंगी। रेलवे सभागार में आठ मार्च को शाम चार बजे से सम्मान समारोह आयोजित होगा। रेलवे और दैनिक जागरण की ओर से संयुक्त रूप में आयोजित होनेवाले सम्मान समारोह में सामाजिक सरोकार और बेहतर काम करने वाली गैर रेल कर्मचारी महिलाओं को...
more... भी सम्मानित किया जाएगा। इन्हें मिलेगा सम्मान
डॉ. एएम टोप्नो, डॉ. आद्या, डॉ. जयंती कश्यप, डॉ. अल्का सिंह, डॉ. अमृता लाढ़े, डॉ. सोमा सिंह, बीसीसीएल जीएम आहुति स्वाई, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह, सहायक रेल चालक मोनी कुमारी, पूजा सिंह, रूबी सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर सिंपी कुमारी, सब इंस्पेक्टर आरपीएफ शाहिना इस्लाम, आरपीएफ आरक्षी प्रियंका कुमारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुसुम कात कुजूर, लैब टेक्नीशियन विद्योत्तमा कुमारी, काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट शुंभागी मोर, काउंसलर रानी प्रसाद, शिक्षिका बसंती कुमारी, समाजसेवी सह जागरण संगिनी क्लब सदस्य नम्रता गुप्ता, नयना मोदी, रेलवे गार्ड रूही कुमारी, मनीषा लकड़ा, सहायक पूर्वासा पाल, स्टेशन मास्टर अनिता तिर्की, प्वाइंट्समैन गूंजा कुमारी, ट्रैक मेंटेनर शिल्पा पासी, किरण कुमारी, सामा चौधरी, रोमा रायमंदासा आर्या और प्रियंका कुमारी, जूनियर इंजीनियर अनुपमा साहु, हेल्पर मुनिया देवी, रीत विनायक, खुशबू प्रवीण, तकनीशियन जंयती कुमारी, तकनीशियन-एक अंजनि कुमारी, हेल्पर वर्षा कुमारी, लिपिक रेणु कुमारी, टीटीआइ सुधा कुमारी, वरीय वाणिज्य लिपिक पूजा सिंह, लेखा सहायक कुमारी नूतन रानी, प्रवर लिपिक कादंबिनी दुबे आदि शामिल है।