धनबाद मुख्य संवाददाता
रांची से 12 दिसंबर को चलने वाली भारत दर्शन ट्रेन की बुकिंग अंतिम दौर में है। आईआरसीटीसी की ओर से चलाई जा रही यह ट्रेन धनबाद होकर चलेगी। यह जानकारी शनिवार को धनबाद स्टेशन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर प्रवीण शर्मा और निखिल प्रसाद ने दी।
आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि वैष्णो देवी के साथ-साथ भारत के अन्य प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थानों पर जाने वाली भारत दर्शन ट्रेन में आईआरसीटीसी ने स्लीपर और एसी बोगी की व्यवस्था की है। कॉरपोरेशन ने 14,175 रुपए में एसी में...
more... वैष्णो देवी के साथ-साथ मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार और राम जन्मभूमि अयोध्या दिखाने का आठ रात और नौ दिनों के पैकेज की घोषणा की गई है। स्लीपर में इसके लिए यात्रियों से 8,505 रुपए लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन आईआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर हो रही है। प्रवीण शर्मा ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सफर में कई तरह के एहतियाती इंतजाम किए गए हैं। बोगियों में बर्थ खाली रखे गए हैं ताकि बीमार पड़ने या कोरोना के लक्षण दिखने पर वैसे तीर्थ यात्रियों को आइसोलेट किया जा सके। नियमित अंतराल पर ट्रेन और गेस्ट हाउस में सेनेटाइजेशन किया जाएगा। हर कोच में सुरक्षा जवानों का इंतजाम है। यात्रियों को शाकाहारी भोजन, चाय, नाश्ता दिया जाएगा। धर्मशाला में ठहरने का इंतजाम भी किया गया है। एसी के यात्रियों को होटल में ठहराया जाएगा। ट्रेन धनबाद से खुलने के बाद आसनसोल, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, किऊल, मोकामा, बख्तियापुर, पटना, आरा, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी रुकेगी।
17 दिसंबर को धनबाद से ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए भी दूसरी भारत दर्शन ट्रेन की बुकिंग हो रही है। यह ट्रेन महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर, शिर्डी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे स्थानों का सैर कराएगी।