नए साल में यात्रियों के लिए रेलवे नई पहल की शुरुआत कर रहा है। एसी ट्रेन के यात्रियों को एसी बेडराेल किट मिलेंगे, लेकिन यात्री को इसके लिए अलग पैसा देना होगा। रेलवे सबसे पहले बड़े रेलवे स्टेशनों से इस सुविधा की शुरुआत करेगा। रेलवे ने बढ़ती ठंड और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन में डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट देने का फैसला किया है।
नए साल से यात्रियों को इस सुविधा का फायदा मिलेगा। लेकिन, रेलवे ने इस डिस्पोजेबल ट्रैवल किट की कीमत 275 रुपए रखी है। रेलवे बोर्ड की...
more... गाइडलाइंस के मुताबिक, यात्रियों के लिए एक फुल बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें एक कंबल, दो पीस डिस्पोजेबल बेडशीट, एक पिलो, एक हेड कवर, एक जोड़ी हैंड ग्लब्स, एक मास्क, पेपर सोप, हैंड सेनेटाइजर, पेपर नैपकिन मिलेगा। रेल यात्रियों को नए साल में मिलेगी यह सुविधाएं
आईआरसीटीसी की वेबसाइट में आज से बदलाव हो गया है। नई वेबसाइट में पेमेंट पेज को पहले से बेहतर बनाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि लोगों को पेमेंट विकल्प चुनने में आसानी हो। इसके साथ ही मौजूदा स्टेटस पहले की तुलना में तेज हो गया है। इसके साथ ही कई सुविधाओं दी गई हैं। आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट में खाना बुक करने, रिटायरिंग रूम्स और होटल की बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है।