जागरण संवाददाता, प्रयागराज : मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे और परिवहन निगम की ओर से गुरुवार को मेला स्पेशन ट्रेनें एवं अतिरिक्त बसें चलाई गईं। जंक्शन से कानपुर, मुगलसराय और सतना, रामबाग स्टेशन से वाराणसी, भटनी एवं गोरखपुर के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। बसें सिविल लाइंस बस अड्डा, झूंसी और नैनी क्षेत्रों से चलाई गईं। सुबह से ही स्नानाíथयों की भीड़ बस अड्डे और जंक्शन पर जुटने लगी थी। सभी बसों और ट्रेनों में स्नानाíथयों का रेला रहा।
प्रयागराज जंक्शन से कानपुर की ओर जाने वाले स्नानाíथयों के लिए गाड़ी सं 04117 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल दोपहर साढ़े तीन बजे, मुगलसराय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन), मीरजापुर और चुनार की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं...
more... के लिए गाड़ी संख्या 04120 दोपहर तीन बजे और सतना की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 04122 प्रयागराज-सतना मेला स्पेशल ट्रेन दोपहर ढाई बजे चलाई गई। रामबाग रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए दो, भटनी और गोरखपुर के लिए एक-एक ट्रेनें चलाई गईं। चारों ट्रेनों से करीब दो हजार श्रद्धालु गए। वहीं, सिविल लाइंस बस अड्डा से कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, अयोध्या रूट की बसें, जीरो रोड बस अड्डा बंद कर दिए जाने से मीरजापुर और मध्य प्रदेश की बसें नैनी में लेप्रशी मिशन चौराहा, आजमगढ़, गोरखपुर और वाराणसी रूट की बसें झूंसी से चलाई गईं। बुधवार देर रात शास्त्री ब्रिज से बसों का संचालन बंद कर दिए जाने से लखनऊ और अयोध्या रूट की बसें वाया कोखराज चलाई गईं। परिवहन निगम के अधिकारी दिन भर बस अड्डों का जायजा लेते रहे। क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन के मुताबिक शाम पांच बजे तक 1700 अतिरिक्त बसें चलाई जा चुकी थीं। देर रात तक तीन सौ और बसें चलाई जाएंगी। कुल दो हजार अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं। गोरखपुर और अयोध्या के श्रद्धालु ज्यादा रहे। यात्रियों की सुविधा के लिए मेडिकल बूथ और एंबुलेंस की भी व्यवस्था
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज-छिवकी एवं नैनी स्टेशनों पर मेडिकल बूथ बनाए गए थे। जंक्शन के एक से लेकर 10 नंबर तक प्लेटफार्मों पर मेडिकल बूथ बनाए गए थे। सिटी साइड में छह बेड का आब्जर्वेशन रूम भी बनाया गया था। प्रयागराज जंक्शन के सिटी और सिविल लाइंस साइड, प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन पर एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी। वहीं, सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान, नागरिक सुरक्षा संगठन, भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्य लगे थे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के ऊपर मेला कंट्रोल टावर स्थापित किया गया है। यात्री आश्रयों में आरक्षण काउंटर, पूछताछ काउंटर, पीने के पानी, शौचालयों आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
------------------------
372 बालक, 151 बालिकाएं की गईं स्वजनों व एनजीओ के सिपुर्द
जासं, प्रयागराज : रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने वर्ष 2020-21 में उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में भूले-भटके मिले 372 बालकों व 151 बालिकाओं को उनके परिजनों अथवा एनजीओ के सिपुर्द किया। यात्रियों के छूटे 222 सामान और 11,23,285 रुपये भी लौटाए गए। अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 751 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त 45 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 42,08,130 रुपये की सामग्री बरामद की गई। 173 अपराधियों, रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 240 और चेन पुलिग करने वाले 2394 लोगों को गिरफ्तार किया गया। परिसर में गंदगी फैलाने वाले 1811 लोगों को गिरफ्तार कर 4,27,610 रुपये जुर्माना वसूला गया।
------------------------------------