Search Forum
Blog Entry# 4854450
Posted: Jan 23 2021 (14:27)
No Responses Yet
No Responses Yet
Commentary/Human Interest
WCR/West Central
Anupam Enosh Sarkar^~ 27775 news posts
इटारसी/लॉकडाउन के 10 माह बाद इटारसी से प्रयागराज इलाहाबाद के लिए शुक्रवार से पैसेंजर के बजाए पहली एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई। प्रतिदिन चलने वाली इस 14 कोच वाली ट्रेन में पहले दिन लगभग 50 यात्रियों ने सफर शुरू किया। इस अवसर पर ट्रेन के चालक एवं परिचालक का पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया। यह ट्रेन प्रतिदिन इटारसी से तीर्थराज प्रयाग के लिए जाएगी और फिर तीर्थराज प्रयाग से इटारसी आएगी। पहले दिन ट्रेन में यात्री कम होने की वजह रेलवे के एप में ट्रेन का उल्लेख ना होना और प्रचार ना होना बताया गया। वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियर गजेंद्र मीणा ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने इटारसी से प्रयागराज सवारी ट्रेन को एक्सप्रेस में कन्वर्ट कर दिया।इटारसी से चलने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेनउन्होंने बताया कि कोराना के बाद इटारसी से शुरू होने वाली यह पहली एक्सप्रेस ट्रेन है। हालांकि इसके 43 स्टेशनों पर स्टॉपेज है। पर स्पीड बढऩे से यह 17...
more...
more...