Search Forum
Blog Entry# 4887836
Posted: Feb 25 2021 (06:32)
No Responses Yet
No Responses Yet
Commentary/Human Interest
ER/Eastern
Anupam Enosh Sarkar^~ 27775 news posts
नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिरेलवे ट्रैक नाथनगर पर बुधवार शाम चार बजे के करीब एक लावारिस बैग मिलने से रेलवे स्टेशन पर दोबारा हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची रेलवे पुलिस ने बैग की सघन जांच कर उसे अपने कब्जे में लिया। जांच के क्रम में रेल पुलिस को बैग के अंदर एक गमछा, चप्पल और और टोपी मिली है। वहीं जीआरपी पुलिस ने पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से आसपास रेलवे ट्रैक पर आगे जाकर भी जांच की लेकिन कोई अन्य चीज बरामद नहीं हुआ। स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि शाम चार बजे रेलवे ट्रैक पर एक लावारिस बैग फेंका हुआ दिखाई दिया था। जीआरपी को सूचना देकर जांच कराई गई लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।