कोविड प्रोटोकॉल के तहत धीरे धीरे ट्रेनों की पुनर्बहाली की कड़ी में 12 अक्तूबर से दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा। ये ट्रेनें कोविड स्पेशल बनकर चलेंगी। ...
more... सियालदह राजधानी सियालदह से ट्रेन नंबर 02313 12 अक्तूबर से रोजाना शाम 4:50 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 5:07 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। पांच मिनट बाद रवाना होकर नई दिल्ली स्टेशन सुबह 10:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02314 नई दिल्ली से 13 अक्तूबर से प्रतिदिन शाम 4:25 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल रात 9:12 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 10:10 बजे सियालदह पहुंचेगी। ट्रेन राजधानी दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकती है। ट्रेन में एसी थर्ड के 14 कोच, एसी सेकेंड के तीन कोच, एसी फर्स्ट का एक कोच व पैंट्रीकार है। फरक्का एक्सप्रेस मालदा टाउन से ट्रेन नंबर 03413 12 अक्तूबर से सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम को 7:10 बजे चलेगी। दूसरे दिन रात 9:05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचकर 10 मिनट तक रुकेगी। दिल्ली यह ट्रेन सुबह 4:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03414 दिल्ली से 14 अक्तूबर से बुधवार, शनिवार और सोमवार को रात 9:40 बजे छूटेगी। कानपुर सेंट्रल सुबह 5:35 बजे आएगी और 10 मिनट रुककर दूसरे दिन सुबह 7:05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन सुल्तानपुर होकर चलेगी। वहीं, फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 03483 13 अक्तूबर से मालदा टाउन से शुक्रवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी। दिल्ली से ट्रेन नंबर 03484 15 अक्तूबर से रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी। ये ट्रेन फैजाबाद होकर चलेगी। दोनों ट्रेनों का कानपुर, दिल्ली और मालदा टाउन से छूटने और पहुंचने का समय समान है। सात सामान्य, नौ स्लीपर, एसी तृतीय के तीन और एसी द्वितीय के दो कोच होंगे।