रतलाम। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही एनटीपीसी (नान टेक्नीकल पोपुलर कैटेगरी) द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रीवा से राजकोट एक फेरा परीक्षा स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
02194 रीवा-राजकोट परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 07 मई को रीवा से रात 10ः40 बजे चलकर शुजालपुर (सुबह 10ः50/10ः52), उज्जैन (12ः50/12ः55),
नागदा (1ः58/2ः00) व रतलाम (2ः35/2ः40) होते हुए 09 मई को रात 12ः45 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार 02193 राजकोट-रीवा परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 09 मई को राजकोट से रात...
more... 11ः05 बजे चलकर रतलाम (सुबह 8ः20/8ः30), नागदा (9ः33/9ः35), उज्जैन (11ः15/11ः20) व शुजालपुर (12ः57/12ः59)
होते हुए 11 मई को रात 12ः20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदारामनगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्र नगर व वाकानेर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं छह सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इंदौर से जयपुर के मध्य एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलेगी
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही एनटीपीसी द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए तथा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेल मंडल के इंदौर से जयपुर के मध्य एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 09709 जयपुर-इंदौर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 08 मई को जयपुर से सुबह 7ः25 बजे चलकर नागदा (शाम 6ः30/7ः00), उज्जैन (8ः00/8ः05) होते हुए रात 10ः30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09710 इंदौर-जयपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 09 मई को इंदौर से रात नौ बजे चलकर उज्जैन (10ः20/10ः25) व नागदा (11ः40/12ः05) होते हुए 10 मई को दोपहर 12ः30 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गांधी नगर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, नागदा व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें चार स्लीपर एवं आठ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेनों के संचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री ुुु.ीहूेैअि.ैहगैचहचिैन.र्यप.ैह पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
0000
उधना-बनारस-उधना स्पेशल ट्रेन के आठ फेरों का संचालन
रतलाम। रेल मंडल से होते हुए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उधना व बनारस के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। इसके फेरों को विस्तारित किया गया है। 09013/09014 उधना-बनारस-उधना स्पेशल ट्रेन के कुल आठ फेरों का संचालन और किया जाएगा।
09013 उधना बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 10 से 31 मई तक उधना से मंगलवार को सुबह 7ः25 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (दोपहर 1ः00/1ः05), नागदा (1ः50/1ः52), उज्जैन (3ः05/3ः15) व मक्सी (4ः30/4ः32) होते हुए बुधवार सुबह 10ः50 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार 09014 बनारस-उधना स्पेशल
एक्सप्रेस 11 मई से 01 जून तक बनारस से बुधवार शाम 6ः10 बजे चलकर मक्सी (11ः40/11ः42), उज्जैन (12ः30/12ः40), नागदा (1ः48/1ः50) व रतलाम जंक्शन (2ः35/2ः40) होते हुए गुरुवार रात 8ः10 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी जंक्शन, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवापुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भींड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें 16 स्लीपर व 04 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।