टाटानगर से चलकर थावे को जाने वाली 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 18 19 21 22 25 26 व 28 अप्रैल को डायवर्ट रूट से चलेगी।
रेलवे की तीन खबर :: टाटा-थावे एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट
जासं, जमशेदपुर : टाटानगर से चलकर थावे को जाने वाली 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 18, 19, 21, 22, 25, 26 व 28 अप्रैल को डायवर्ट रूट से चलेगी। सोनपुर डिविजन में सराय स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का काम होना है। ऐसे में ये ट्रेन निर्धारित तारीख को बछवारा, शाहपुर पटोरी, झूंपा होते हुए हाजीपुर रूट से जाएगी। दक्षिण पूर्व...
more... रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
-------
डीआरएम पहुंचे टाटा, सेकेंड इंट्री को देखा
जासं, जमशेदपुर : चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम वीके साहू गुरुद्वारा दोपहर तीन बजे टाटानगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सेकेंड इंट्री को देखा। साथ ही बर्मामाइंस छोर में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लेते हुए संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद वे नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
---
शैल इंजीनियरिंग 4.19 करोड़ में मिली टाटानगर पार्किंग का ठेका
जासं, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्किंग का संचालन अब शैल इंजीनियरिंग करेगी। जिन्हें अगले तीन वर्षों के लिए 4.19 करोड रुपये में टेंडर मिला है। सोमवार को संबधित ठेका कंपनी को बैंक के माध्यम से पैसा जमा करने का आदेश दिया गया है। वर्तमान में टाटानगर रेलवे पार्किंग के संचालन की जिम्मेदारी रेल प्रबंधन स्वयं कर रही है। इससे पहले एक ठेका कंपनी को तीन माह के लिए टेंडर दिया गया था। 28 मार्च को मियाद पूरी होने के बाद रेल प्रबंधन स्वयं इसका संचालन कर रही है।