Spotting
 Timeline
 Travel Tip
 Trip
 Race
 Social
 Greeting
 Poll
 Img
 PNR
 Pic
 Blog
 News
 Conf TL
 RF Club
 Convention
 Monitor
 Topic
 #
 Rating
 Correct
 Wrong
 Stamp
 PNR Ref
 PNR Req
 Blank PNRs
 HJ
 Vote
 Pred
 @
 FM Alert
 FM Approval
 Pvt

Feeling bored in the Train - talk to a RailFan. You'll WISH the train gets late.

Search Forum
<<prev entry    next entry>>
Blog Entry# 4617442
Posted: Apr 25 2020 (19:35)

8 Responses
Last Response: Apr 25 2020 (19:48)
Rail News
13377 views
2

Apr 25 2020 (19:34)   Text of PM’s interaction with Sarpanchs from across the Nation on Panchayati Raj Diwas

Rang De Basanti^   138872 news posts
Entry# 4617442   News Entry# 405935         Tags   Past Edits

2 Public Posts - Sat Apr 25, 2020

872 views
1

Apr 25 2020 (19:41)
Rang De Basanti^   59664 blog posts
Re# 4617442-3              
Part-4/
मोहम्मद इकबाल, जम्मू कश्मीर के बारामुला से जुड़ रहे हैं। ये ब्लॉक पंचायत नारवाव के चेयरमैन हैं। इकबाल जी नमस्कार !!
इकबाल जी, आपके ब्लॉक में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई कैसी चल रही है? आप लोग दो गज दूरी’ और साफ-सफाई के लिए और क्या कुछ कर रहे हैं?

...
more...

इकबाल – नमस्‍कार सर, मैं जम्‍मू-कश्‍मीर से बारामूला ब्‍लॉक नारवाओ से आपको बहुत हार्दिक दिल से अभिनंदन करता हूं। और आज इस अवसर पर, जो हमारा पंचायत दिवस है, इसकी मुबारकबाद देता हूं, सर। सर, हमारा इस वक्‍त हमारा जो नारवाओं में जो हम कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं, जो आपने ऊपर से आदेश दिया है, directions दी हैं लॉकडाउन की, उसकी implementation ground पर 100 पर्सेंट हो रही है। उसके लिए हमने तैयारियां पहले से कर रखी थीं जब आपने पहला एक दिन का लॉकडाउन किया था। तो उस दिन हमने ब्‍लॉक लेवल पर जो हमारे मेडिकल अफसर हैं, हमारा आर्इसीडीएस है, और पंचायत से एक हमने एक ऑर्डर निकाल दिया BDC’s ऑफिस से, तो हमने एक मीटिंग की और उस मीटिंग में हमने तीनों departments को, Asha workers, ICDS Workers और पंचायत PRI’s members हैं, उनको ट्रेनिग दिला दी। उनको हमने, जो हमारा कोरोना को लेकरहमारे जो preventive measures के लिए inform किया।उसके बाद हमने उनको घर-घर अपने ब्‍लॉक में भेजा।
और मैं आपको एक हकीकत बता रहा हूं कि हमारे ब्‍लाक में कोई ऐसा घर नहीं होगा जिसमें हमारी टीम, जिसमें हमारे पीआरआई, जिसमें हमारे मेडिकल और ICDS के workers नहीं गए, और हरेक घर को हर एक individual को aware किया कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है। हमारे ब्‍लॉक में आज तक सिर्फ एक पॉजिटिव केस आया लेकिन उसमें भी सबसे बड़ा reason ये है कि हमारी वहां पर पंचायत establish नहीं हुई है। Reason ये था कि हमारे वहां पर पंचाचत मेम्‍बर्स नहीं थे और वो केस हम trace out नहीं कर पाए।
लेकिन जितने भी बाकी गांव हैं, जितने बाकी blocks हैं, district administration की मदद से, health department की मदद से हमने हरेक घर को, हरेक इंसान को travel history जिसकी थी, उसको identify किया, उनको क्‍वारंटाइन किया, उनको होम क्‍वारंटाइन किया और PRI’s को वहां पर ड्यूटी लगा दी। 24x7 hours वहां पर ड्यूटी लगाई ताकि उनका जो होम क्‍वारंटाइन है वो successful हो जाये। हमारे ऊपर से जो हमारे district administration की directions category के लिए थी कि आपको चाहे किसी हद तक सख्‍ती करनी पड़े लेकिन कवारंटाइन जो लॉकडाउन है, इसको ग्राउंड पर successful करना है। हमारे पंचायत राज यूथ एसोसिएशन के जितने भी members हैं, हमारी district administration की direction उन्‍होंने दी थी कि आपको ये actually जो really जो लॉकडाउन successful करना है वो PRI’s को करना है। तो उन्‍होंने roster बनाकर, वॉलिंयटर्स के साथ रोड पर रहकर लॉकडाउन को successful किया। दो संदेश दिए लोगों को, दो नारे दिए- Respect all, suspect all पहला नारा था. दूसरा हमारा नारा ये था कि सर, Stay Home Stay Safe. और वो जब इन दो नारों पर चले, आजहमारे ब्‍लॉक में 99 पर्सेंट सिचुएशन अंडर कंट्रोल है, सर।
इकबाल – थैक्‍यू सर।
प्रधानमंत्री जी- आपने बातें बताईं, उससे लगता है कि आप खुद फील्‍ड में डटे रहते हो। खुद गांव-गांव जाते हो, उसी का नतीजा है कि आप इतनी बड़ी आसानी से चीज को समझ पाए हो ओर आपने human resources development हो, नियमों का पालन हो, बहुत बढ़िया ढंग से किया है। मुझे विश्‍वास है कि दो गज की दूरी- इस मंत्र को आप गांव-गांव, घर-घर और पूरे जम्‍मू-कश्‍मीर को भी आपसे सीखना चाहिए। मैं आपको बधाई देता हूं, बहुत उत्‍तम काम किया है और आपके ब्‍लॉक के सभी नागरिकों को भी मेरी तरफ से मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। और रमजान का महीना है, तो आपने जो मेहनत की है, उसके कारण रमजान का उत्‍सव भी, त्‍योहार बहुत अच्‍छे ढंग से नागरिक मना पाएंगे। तो आपने सचमुच में बहुत बड़ी सेवा की है।
आइए जम्‍मू-कश्‍मीर के बाद हम सीधे साउथ चलते हैं, कर्नाटक चलते हैं। कर्नाटक के चिक्‍काबालापुर से हमारे साथ श्री नवीन कुमार जी जुड़ रहे हैं।
नवीन कुमार – देश के प्रधान सेवक आपको ग्राम पंचायत की ओर से नमस्‍कार।
प्रधानमंत्री जी- क्‍या आजकल मुझे गांव के प्रधान से भी बात करने का सौभाग्‍य मिलता है? और दुनिया के बड़े-बड़े देश के बड़े-बड़ेप्रधान से भी बात करने का मौका मिल जाता है
नवीन कुमार – थैंक्‍यू सर। हमारी ग्राम पंचायत में कोई कोरोना पीड़ित व्‍यक्ति नहीं है और 14 लोगों को हमने होम क्‍वारंटाइन में रखा हुआ है। इनको पंचायत के द्वारा ही पानी, दूध, सब्‍जी, राशन आदि की व्‍यवस्‍था घर पर ही कर रहे हैं। आशा workers, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों और ग्राम पंचायत के सारे सदस्‍यों और स्टाफ का एक टास्‍क फोर्स रचा गया है। हर हफ्ते दो-चार बैठक बुलाकर कोरोना कैसे रोकें और इसके लिए क्‍या-क्‍या कोशिश कर सकते हैं, इसके बारे में चर्चा चलती है। IEC, सोशल डिस्‍टेंसिंग और सेनिटेशन के काम अच्‍छे से चल रहे हैं।
ये चार योजनाएं- जो प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना, उज्‍ज्‍वलI योजना और पेंशन योजना के तहत पांच हजार से ज्‍यादा लाभार्थियों को लाभ हुआ है।
यहां के युवकों को प्रेरित करके ग्राम पुलिस रची हुई है। पंचायत की सीमा में चेकपोस्‍ट लगाकर इस ये सब ग्राम पुलिस काम कर रहे हैं। इससे लोगों का अनावश्‍यक संचार करना रोक डाला हुआ है। इससे कोरोना को एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं। व्‍यक्तिक और सामुदायिक स्‍वच्‍छता के बारे में हर जगह में अच्‍छे से IEC हुई है और cleanliness भी हुई है।
लॉकडाउन की वजह से जो महाराष्‍ट्र से आए हुए 170 से अधिक कार्मिक थे, उन्‍हें हम एक पाठशाला में रखे हुए हैं। इन सभी को भोजन, पानी और medicines वगैरह की व्‍यवस्‍था की गई है और उन्‍हें भी कोई न कोई काम में हम उलझाए रखे हैं।
फल और सब्जियों के लिए एक बाजार की व्‍यवस्‍था की गई है। इससे किसानों को कोई आर्थिक लॉस नहीं हो रहा है। उनकी आर्थिक स्थिति और मनोबल को बढ़ाया गया है। घर-घर में जिन-जिन को कोई भी मेडिसन की requirement है, उन्‍हें घर पर ही हम डॉक्‍टर से लाकर दे रहे हैं।
महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय उद्योग योजना के तहत पंचायत के श्रमिकों और किसानों वैयक्तिक कामगारी और जल संरक्षण की कार्यकारिणी में हम भाग लेने का अवसर कर रहे हैं। इससे ग्राम पंचायत में भी लोगों का मनोबल बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री जी- नवीन जी आपके गांव की जनसंख्‍या कितनी है?
नवीन जी- 8,500 सर।
प्रधानमंत्री जी- यानी बड़ा गांव है। आप कितने साल से सरपंच हैं?
नवीन जी – First time, Sir.
प्रधानमंत्री जी – फर्स्‍ट टाइम बने हैं? लेकिन आप बहुत काम कर रहे हैं और बड़े systematically कर रहे हैं, प्‍लानिंग से कर रहे हैं। गांव वाले आपकी बात मानते हैं?
नवीन जी – यस सर।
प्रधानमंत्री जी – मानते हैं। चलिए, मेरी तरफ से आपको और आपके गांव को इतना उत्‍तम काम करने के लिए और सारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए, आर्थिक प्रगति भी इतने बढ़िया ढंग से चलाने के लिए मैं सचमुच में आपके नेतृत्‍व को, आपके इस प्रकार के vision को, और गांव की ताकत कैसी होती है, इसका दर्शन कराने के लिए मैं आप सबको बधाई देता हूं।

Translate to English
Translate to Hindi

5 Public Posts - Sat Apr 25, 2020
Scroll to Top
Scroll to Bottom
Go to Desktop site
Important Note: This website NEVER solicits for Money or Donations. Please beware of anyone requesting/demanding money on behalf of IRI. Thanks.
Disclaimer: This website has NO affiliation with the Government-run site of Indian Railways. This site does NOT claim 100% accuracy of fast-changing Rail Information. YOU are responsible for independently confirming the validity of information through other sources.
India Rail Info Privacy Policy