बरेली। इज्जतनगर रेल मंडल 11 अप्रैल से रामनगर-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन में सभी कोच रिजर्व होंगे। ट्रेन का संचालन 30 जून तक होगा। यात्रियों को कोविड नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलने वाली 05056 डाउन 11 अप्रैल को रात 7:50 मिनट पर रामनगर से चलकर काशीपुर, बाजपुर, हल्द्वानी, इज्जतनगर, बरेली सिटी, जंक्शन, बदायूं, हाथरस सिटी, कासगंज, अछनेरा, ईदगाह आदि स्टेशनों पर होते हुए सुबह 6:55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। 12 अप्रैल (बुधवार, शनिवार और सोमवार) को आगरा फोर्ट से रात 8:56 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:20 बजे रामनगर पहुंचेगी। इज्जतनगर रेल मंडल के डीआरएम आशुतोष दुबे ने बताया कि ट्रेन में 16 कोच होंगे। संवादविज्ञापन16 से चलेगी हावड़ा-लालकुआं सुपरफास्ट ट्रेनबरेली। रेलवे बोर्ड 16 अप्रैल से हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन का संचालन 25 जून तक होगा। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक,...
more... स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से सुबह 8:15 बजे चलकर वर्धमान, दुर्गापुर, वाराणसी, लखनऊ, बरेली जंक्शन आदि स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 6:55 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वापसी में 17 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार रात 7:25 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन में 19 कोच लगाए जाएंगे। संवाद